फरीदाबाद, मई 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्रों 24 और 25 में सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर लाइनें अधूरी हैं और बरसात के पानी की निकासी के लिए नालों की व्यवस्था नहीं होने से उद्यमियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधूरे विकास कार्यों के चलते कारोबार प्रभावित रहा है। औद्योगिक सेक्टर-24, 25 पांच हजार से अधिक छोटी-बड़ी कंपनियां है। इनमें हजारों में मजदूर काम करते हैं। लेकिन, इन सेक्टरों में बुनियादी सुविधाओं का काफी अभाव है। करीब सात वर्ष पहले केंद्रीय राज्यमंत्री ने दोनों सेक्टरों में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए लगभग 110 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य शुरू कराए थे। इनमें सड़कों का निर्माण, बारिश के पानी निकास के लिए नाले और बड़ी सीवर लाइन डालना, स्ट्रीट लाइटें आदि काम किए जाने थे। लेकिन सालों बाद भी विका...