बुलंदशहर, अक्टूबर 17 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सैलकॉम टेलीसर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड परिसर में सम्पन्न हुई, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं एवं बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा, अधिशासी अभियंता ए.के. जैन और प्रबंधक हरिओम मौजूद रहे। वहीं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से मंडल सचिव नितिन जैन, सिकंदराबाद चैप्टर चेयरमैन विकास शर्मा और सचिव रजत राही ने भाग लिया। सिकंदराबाद उद्योग संघ के पवन बंसल एवं पांडे भी बैठक में उपस्थित रहे।यूपीसीडा के अधिकारियों ने बैठक में जानकारी दी कि औद्योगिक क्षेत्र में नालियों के निर्माण के लिए लगभग 48 करोड़ की...