प्रयागराज, मई 26 -- उत्तर प्रदेश औद्योगिक कल्याण संघ के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने सोमवार को यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार को सीईओ यूपीसीडा को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें औद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख सड़कों का नामकरण करने की मांग की गई। इसमें डेज मेडिकल से युनाइटेड कॉलेज तक अटल उद्यम मार्ग, रेमंड तिराहे से रेमंड फैक्टरी तक धीरूभाई अंबानी मार्ग, सिंचाई कार्यशाला से रेमंड फैक्टरी तक पूर्ण चंद्र गुप्त मार्ग, युनाइटेड कॉलेज मोड़ से भारत पेट्रोलियम तक नंदी मार्ग, बीआईटी के सामने से नेक्सा कार्यशाला तक मुद्रा मार्ग, यूपीसीडा कार्यालय से हिन्दुस्तान प्रेस तक हिन्दुस्तान मार्ग समेत सात मार्गों के नामकरण के लिए सूची सौंपी। संगठन ने औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए कम से कम पांच बड़े होर्डिंग लगाने की भी मांग की है, ज...