आदित्यपुर, जुलाई 19 -- आदित्यपुर। औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मती के साथ अन्य बुनियादी सुविधा की मांग को लेकर राजद प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह राज्य के उद्योग सह श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग मंत्री संजय यादव से मिले। इस दौरान पत्र के माध्यम से मंत्री को औद्योगिक क्षेत्र के प्रथम चरण से सातवें चरण तक की जर्जर सड़क के बारे में बताया। बताया कि सड़क की वजह से उद्योगों के कामकाज प्रभावित हो रहा है। सभी नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी है, स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट बंद है। जिसकी वजह से औद्योगिक क्षेत्र में अंधेरा व्याप्त रहता है। अंधेरा होने के कारण कामगार असहज महसूस कर रहे है। औद्योगिक क्षेत्र में प्रतिदिन लाखों लोगों का आवागमन होता है। लेकिन इलाके में शौचालय तक नहीं है। छोटी कंपनियों में कैंटीन नहीं होता है, औद...