बुलंदशहर, जुलाई 9 -- औद्योगिक क्षेत्र स्थित पुराने टायर जलाने वाली एक फैक्ट्री में बुधवार शाम को अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में पुराने टायर जलाकर उसका तेल निकाला जाता है। आग इतनी भयावह थी, कि ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय फैक्ट्री में करीब 8 से 10 मजदूर मौजूद थे, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। बताया जाता है कि फैक्ट्री के बॉयलर में अत्यधिक तापमान के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुएं और लपटों को देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिकंदराबाद, बुलंदशहर, खुर्जा और बीबीनगर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया।सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि फैक्ट्री में काम कर रहे सभी मजदूर सुरक्षित हैं औ...