संतकबीरनगर, मई 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद की समस्याएं दूर होगी। जिससे उद्यम की रफ्तार बढ़ेगी। इसके लिए यूपी इंवेस्ट ने पहल की है। अब यहां सड़क, जल निकासी, पार्क, पेयजल, सुरक्षा और बिजली की व्यवस्था चाकचौबंद होगी। इसके लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी की ओर से पत्र भेजकर डीएम और उपायुक्त उद्योग से प्रस्ताव मांगा गया है। औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में शासन ने जो गंभीर पहल की है उसमें अवस्थापना संबंधी सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में काम शुरू हो रहा है। इसके माध्यम से निवेशकों को आकर्षित कर अधिकाधिक निवेश कराने के लिए व्यवस्था रणनीति तय की जा रही है। पूर्व में 05 करोड़ रुपये आवंटित कर औद्योगिक क्षेत्र की कुछ सड़कों को दुरुस्त कराय गया था। ज...