हरिद्वार, फरवरी 16 -- बेगमपुर औद्योगिक क्षेत्र की टूटी सड़कों का मुद्दा स्थानीय विधायक इं. रवि बहादुर विधानसभा में उठाएंगे। सड़कों के साथ ही उद्योगों को मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिए वह संघर्ष करेंगे। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बेगमपुर औद्योगिक क्षेत्र की टूटी सड़कें 15 साल में भी नहीं बनी खबर को बोले हरिद्वार के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। खबर का स्थानीय विधायक इं. रवि बहादुर ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा उद्योग सरकार को हर साल करोड़ों रुपये राजस्व देते हैं। उसके बाद भी उनको सुविधाएं न मिलना निराशाजनक है। उद्योग खुद को ठगा सा महसूस करते हैं। इस समस्या को वह विधानसभा में उठाएंगे। बता दें कि उद्योग सरकार को वन टाइम चार्जेस फिक्स और पुरानी दरों पर रिपेयरिंग मेंटीनेंस चार्ज देने को भी तैयार हैं। हालांकि इ...