प्रयागराज, जुलाई 8 -- औद्योगिक क्षेत्र की सभी इकाइयों, कारखाना और फैक्टरी संचालकों को फैक्टरी एक्ट के तहत पंजीयन करने के लिए दो दिन कैंप लगेगा। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि 10 जुलाई को औद्योगिक क्षेत्र इकाई में और 11 जुलाई को सरस्वती हाइटेक सिटी में कैंप लगेगा, जिसमें सभी औधोगिक इकाइयों को पंजीयन कराना अनिवार्य है। इस दौरान श्रम विभाग के अफसर भी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...