रुडकी, नवम्बर 23 -- कौशिक पब्लिक स्कूल के कक्षा सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों ने रविवार को सिडकुल स्थित हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहन निर्माण संयंत्र का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह औद्योगिक विज़िट विद्यार्थियों के ज्ञान-वर्धन और वास्तविक उत्पादन प्रक्रियाओं की समझ विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। भ्रमण के दौरान छात्रों को कंपनी में उपयोग होने वाली अत्याधुनिक मशीनें, रोबोटिक सिस्टम, असेंबली लाइन, पेंट शॉप, टेस्टिंग यूनिट और गुणवत्ता नियंत्रण से संबंधित विभिन्न तकनीकों का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया। तकनीकी विशेषज्ञों ने समझाया कि एक दोपहिया वाहन तैयार होने तक डिज़ाइन से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, असेम्बलिंग, पेंटिंग, निरीक्षण और अंतिम परीक्षण तक कितने चरणों से गुजरना पड़ता है। विद्यार्थियों ने न केवल तकनीकी प्रक्रियाओं को करीब से देख...