बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- औद्योगिक क्षेत्र : जमीन अधिग्रहण का किसानों ने किया विरोध चंडी के कचरा समेत कई गांव के किसानों ने डीएम से मिल लगाई गुहार कहा- उपजाऊ जमीन को बंजर बताकर न छीनें रोजी-रोटी तीन फसली जमीन ही है किसानों के लिए जीने का एकमात्र सहारा कचरा मौजा में 261 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग फोटो: कचरा किसान: डीएम से मिलने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे कचरा और इसके आसपास के गांव किसान आवेदन पत्र दिखाते हुए। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले के चंडी प्रखंड के कचरा मौजा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए बियाडा द्वारा शुरू की गई जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया का किसानों ने विरोध किया गया है। गुरुवार को करीब दो दर्जन किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। सालेपुर पंचायत के कचरा, रैठा, मोसिमपुर और गंगौरा गांव के किसानों ने डीएम क...