बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- नकली कीटनाशक दवाओं पर रोकथाम लगाने के लिए केंद्र सरकार से आई टीम की छापामार कार्यवाही जिले में पूरी हो गई है। दो दिन तक टीम ने सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र से कीटनाशक दवाओं के नमूने लिए हैं। सात नमूने टीम ने दो दिन पूर्व लिए थे और शुक्रवार को भी विभिन्न कीटनाशक दवाओं के 11 नमूने लिए गए हैं। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही कृषि रक्षा विभाग आगे की कार्यवाही करेगा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अर्चना प्रकाश वर्मा ने बताया कि देश भर में नकली कीटनाशक दवाओं की रोथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश भर में अभियान चला रखा है। सीधे कंपनियों से नमूने लिए जा रहे हैं। जिले में भी केंद्र सरकार से एक टीम दो दिवसीय दौरे पर आई थी और उनके द्वारा सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र से कीटनाशक दवाओं के...