वाराणसी, मई 29 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता उद्यमियों ने प्रदेश सरकार से अन्य राज्यों की तर्ज पर औद्योगिक प्लॉटों को फ्री होल्ड करने की मांग दोहराई है। बुधवार को मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) वाराणसी क्षेत्र की बैठक में उद्यमियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में एमएसएमई सेक्टर अहम भूमिका निभाएगा। ऐसे में सरकार को भूमि उपयोग न बदलने की शर्त पर प्लॉटों को फ्री होल्ड करना चाहिए। इससे प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को सौंपा गया है। प्रदेश के हर जिले में आईआईए की टीम ने यह मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विक...