नई दिल्ली, मई 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए विशेष क्षमता वाले एंटी स्मॉग गन वाहनों की तैनाती की जाएगी। इनमें जीपीएस लगा होगा और हाईड्रोलिक उपकरणों के जरिए 30 मीटर की दूरी तक छिड़काव संभव होगा। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि सरकार पर्यावरण की रक्षा करते हुए औद्योगिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। औद्योगिक कचरे को कम करने और बुनियादी ढांचे में सुधार करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उद्यम जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ सकें। इसी क्रम में राजधानी के सभी प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में पहली बार जीपीएस क्षमता युक्त हाईड्रोलिक एंटी स्मॉग की तैनाती की जा रही है। सीएनजी ईंधन से संचालित ट्रकों ...