फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड प्रबंधन सेक्टर-25 स्थित हैदराबाद बिजलीघर और बीबीएमबी बिजलीघर को आपस में जोड़ने की तैयारी में जुटा है। इससे औद्योगिक क्षेत्रों समेत 10 रिहायशी इलाकों में बिजली आपूर्ति निर्बाध होगी। सेक्टर-25 स्थित 66केवी हैदराबाद बिजलीघर और 220केवी के बीबीएमबी(भांखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) बिजलीघर से सेक्टर-25, कृष्णा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, सेक्टर-55, जीवन नगर, गौंछी, सरूरपुर, प्रतापगढ़ आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति होती है। सेक्टर-25 में बड़ी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं। यहां पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए दोनों बिजलीघरों का लगातार चलना जरूरी है। इसे देखते हुए विभाग ने दोनों बिजलीघरों को जोड़ने की योजना तैयार की गई है। यदि इन बिजलीघरों में से किसी में भी समस्या आती है तो बिजली कट ...