नई दिल्ली, जून 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में औद्योगिक इलाकों के पुनर्विकास के लिए सरकार एक बार फिर रियायती प्रणाली के तहत निजी कंपनियों की मदद लेगी। निजी कंपनियों को पूंजीगत विकास के लिए फंड सरकार उपलब्ध कराएगी, जबकि रोजमर्रा के रखरखाव का खर्च उद्यमियों से लिया जाएगा। उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में मानसून की तैयारियों को लेकर किए गए कामों का निरीक्षण करने के दौरान यह घोषणा की। उद्योग मंत्री ने वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सिरसा ने बताया कि वजीरपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में फैक्टरी वेस्ट और सीवेज के बावजूद ड्रेनेज लाइनें बाधित नहीं हैं। यह सरकार की सक्रियता और योजनाबद्ध कार्यप्रणाली का परिणाम है। उन्होंने कहा, "इस बार म...