लखनऊ, अगस्त 25 -- प्रधानमंत्री आवास योजना-दो में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किफायती आवास के निर्माण कराए जाएंगे। खासकर औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास इसका निर्माण होगा। इसके लिए सर्वे भी कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना एक में पूर्व में स्वीकृत सभी मकानों को दिसंबर-2025 तक अनिवार्य रूप से बना दिए जाएं। केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना की निदेशक मनमीत कौर ने सोमवार को राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) मुख्यालय में योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी शहरी पात्रों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराए जाएं। बैठक के दौरान योजना के विभिन्न घटकों के तहत चल रहे कामों, लाभार्थियों की संख्या और योजना को लेकर आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए सभी जर...