कानपुर, अप्रैल 10 -- कानपुर। बेमौसम बारिश से गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा गया। सुबह के वक्त कटी बिजली दिनभर नहीं आई। इस वजह से करीब पांच हजार इकाइयों में उत्पादन ठप रहा। इससे उद्यमियों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा। इसको लेकर केस्को के खिलाफ नाराजगी भी देखी गई। गुरुवार सुबह अचानक बदले मौसम और तेज आंधी-पानी के कारण पनकी, दादानगर, फजलगंज, इस्पात नगर समेत आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली कट गई। मौसम सामान्य होने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। बिजली के इंतजार में पूरा दिन बीत गया पर कई इलाकों में देर शाम तक संकट बना रहा। आईआईए के अध्यक्ष दिनेश बारासिया ने बताया कि पहली बारिश में बिजली संकट गहराने से व्यवस्था और दावों की कलई खुल गई। सुबह से कटी बिजली देर शाम तक नहीं आने से छोटी-बड़ी पांच हजार फैक्टरियों में उत्...