मेरठ, नवम्बर 7 -- राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने लिखा मुख्यमंत्री योगी को पत्र लीज़ व्यवस्था से परेशान उद्यमियों को मिलेगी राहत मेरठ, मुख्य संवाददाता मेरठ सहित पूरे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में पूर्ण स्वामित्व (फ्रीहोल्ड) की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है। राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जिला उद्योग केन्द्र और और यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रों की जमीन को वर्तमान लीज़ (पट्टा) व्यवस्था से मुक्त कर फ्रीहोल्ड करने की मांग की है। वाजपेयी ने इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। परतापुर इंडस्ट्रीयल एस्टेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (पीमा)) के अध्यक्ष निपुण जैन के अनुसार औद्योगिक क्षेत्रों में लीज़ की व्यवस्था के कारण उद्यमियों को कई प्रशासनिक जटिलताओं का सामना करना पड़ता है। नवीनीकरण, संपत्ति के ह...