लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता लखनऊ मंडल की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। अमौसी, सरोजनीनगर और बंधरा जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव, सड़क निर्माण और सीवरेज जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान न होने पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों के जलभराव के मुद्दे पर यूपी जल निगम की संस्था सीएंडडीएस ने बताया कि पूरे क्षेत्र की जल निकासी के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद सर्वे में करीब चार महीने लगेंगे। इस पर कमिश्नर ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि तत्काल राहत के लिए पंपिंग के माध्यम से जल निकासी की व्यवस्था की जाए। कमिश्नर ने कहा कि औद...