गया, दिसम्बर 14 -- डोभी में बनने वाले औद्योगिक कोरिडोर के लिए जून तक पूरी जमीन अधिग्रहित हो जाएगी। जब बनकर तैयार हो जाएगा तो करीब 1.10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। डोभी, शेरघाटी और बोधगया एनसीआर के रूप में विकसित करेगा। इसके अलावा गया जी शहर के विकास और व्यावासिययों के लिए कई महत्वपूर्ण काम होने वाले हैं। उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने रविवार को अभिनंदन समारोह में कहीं। सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शहर के एक निजी होटल में आयोजित समारोह में डॉ. कुमार ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर सड़कों का वर्गीकरण ठीक कराकर नगर निगम का टैक्स कम कराया। गया जी की वजह से पूरे बिहार को लाभ मिला। कहा कि जाम को लेकर अतिक्रमण हटाया गया। अवैध बस और ऑटो पार्किंग स्थल को बंद कराया। अतिक्रमण हटाने के साथ ही केपी रोड से होने वाले नाजायज ...