प्रयागराज, अप्रैल 29 -- गंगा एक्सप्रेस-वे के साथ बन रहे औद्योगिक गलियारे के लिए अब प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सोरांव तहसील के चार गांवों में 101.4998 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है, जिसमें से प्रशासन ने अब तक 18.8626 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। इसके लिए 65 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा दे दिया गया है। अब शेष जमीन के लिए बैनामे की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे के साथ ही उद्योगों को बढ़ाने के लिए इसके बराबर औद्योगिक गलियारा बनाने का ऐलान किया था। प्रयागराज में सोरांव तहसील के चार गांव बारी, माधोपुर मला कचकरी, जूड़ापुर दांदू, सराय लाल खातून उर्फ होलागढ़ में 101.4998 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। इसमें 94.9497 हेक्टेयर जमीन निजी है। जबकि 6.5501 हेक्टेयर जमीन सरकारी है। इस जमीन पर...