पीलीभीत, मई 12 -- पीलीभीत। मझोला से बिरहनी होते हुए उत्तराखंड सितारगंज तक बन रहे औद्योगिक गलियारे में उप्र सरकार 1.41 करोड़ की लागत से यूपी गेट बनाएगी। इसकी धनराशि अवमुक्त होने के साथ ही निर्माण का डिजायन फाइनल कर दिया गया है। हाईवे का निर्माण इसी साल पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों की तरफ से विभागीय अधिकारियों को जारी किए गए हैं। पीलीभीत और उत्तराखंड एक दूसरे से सटे हुए राज्य हैं। यहां आने जाने के दौराना लोगों को अलग फील देने के लिए पिछले सालों में मझोला से निकलते ही एक उप्र का विशेष प्रवेश द्वार बनाया गया था। इस पर पीलीभीत जिले के ओडीओपी बांसुरी का स्थान दिया गया था। अब उत्तराखंड को उप्र से जोड़ने वाली मझोला बिरहनी मार्ग पर उप्र द्वारा बनाया जाएगा। इस पर सर्व सहमति के बाद निर्णय कर लिया गया है। तय हुआ है कि भरा पचपेड़ा के पास विकसित कि...