पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत। करीब 113 करोड़ की लागत से औद्योगिक गलियारे के रास्ते में पड़ने वाली प्रवीन नदी पर बनने वाले पुल के लिए पाइलिंग इंटीग्रेटी टेस्ट (पीआईटी) सफल रहा। नई दिल्ली से आई टीम की निगरानी में टेस्ट किया गया। सभी नौ पीआईटी टेस्ट ओके होने के बाद अब काम गति से शुरू हो जाएगा। इसकी रिपोर्ट भी दिल्ली और लखनऊ के अधिकारियों को दी गई है। पीलीभीत के मझोला से बिरहैनी मार्ग पर बन रहे 113 करोड़ की लागत वाले औद्योगिक कॉरिडोर को लेकर काम तेजी से चल रहा है। इसी कॉरिडोर के बीच पड़ने वाली प्रवीन नदी पर एक सेतु का काम पीआईटी की वजह से रुका था। इसके लिए दिल्ली से आई टीम की निगरानी में अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी और अभियंता पवन कुमार ने पाइलिंग टेस्ट की प्रक्रिया में मानकों को चेक किया। प्रवीन नदी पर नौ पाइल बनने हैं। इसका काम तेजी से चल र...