पटना, जून 6 -- राज्य सरकार सूबे के औद्योगिक केन्द्र व औद्योगिक विकास केन्द्र का विस्तार करेगी। इन केन्द्रों के विस्तार के लिए सरकार नयी जमीन लेगी। उद्योग विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार की है। तत्काल इसके लिए 2662 एकड़ नयी जमीन लेने की योजना है। इन जमीन की पहचान कर ली गयी है। यही नहीं इसके लिए आवश्यक धनराशि का भी आवंटन किया गया है। दरअसल, राज्य में औद्योगिक केन्द्र व औद्योगिक विकास केन्द्रों के पास अब महज 1367 एकड़ जमीन ही शेष रह गयी है। पहले कभी इनके पास 7592 एकड़ जमीन थी, लेकिन उद्योगपतियों को उनकी जरूरत के अनुसार जमीन का आवंटन करने के बाद इसकी मात्रा घटती गयी। सरकार की ओर से उद्योगपतियों को 6225 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है। ऐसे में नये उद्योग के लिए जमीन की आवश्यकता थी। उद्योग विभाग ने पांच जिलों में 2662 जमीन को चिह्नित किया है। इनक...