प्रयागराज, जून 27 -- औद्योगिक कल्याण संघ के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने प्रेस क्लब में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि अब समय आ गया है कि देश को योगी जैसा निर्णायक, पारदर्शी और विकासोन्मुख नेतृत्व दिया जाए। बीते आठ वर्षों में सीएम योगी आदित्यनाथ न केवल उत्तर प्रदेश को एक सशक्त राज्य में परिवर्तित करने में सफल रहे हैं, बल्कि उन्होंने सुशासन, सुरक्षा, महिला सम्मान, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास के क्षेत्रों में मिसाल कायम की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए अभियान चलाएंगे। इसे 'संकल्प यात्रा नाम दिया गया है, जो प्रयागराज से शुरू होकर रायबरेली, इटावा, वाराणसी, गोरखपुर, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, मणिपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, नागपुर, पटना, जयपुर आदि में पहुंचेगी। वहां औद्योगिक कल्याण संघ और...