गुड़गांव, दिसम्बर 17 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मानेसर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अरावली की पहाड़ियों में औद्योगिक अपशिष्ट (इंडस्ट्रियल वेस्ट) में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को दौलताबाद में टायरों के गोदाम में आग के बाद, बुधवार सुबह गांव बार गुर्जर में कचरे के विशाल ढेर में भीषण आग लग गई। सुबह करीब 7:10 बजे मिली सूचना के बाद मानेसर और तावडू से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन धुएं के गुबार के कारण ऑपरेशन में भारी कठिनाई हुई। आग लगने की यह घटना कल के घटनास्थल से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर हुई है। अरावली क्षेत्र में लगातार सुलगते प्लास्टिक और औद्योगिक कचरे ने मानेसर की हवा को बेहद जहरीला बना दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बार गुर्जर और नूंह के कोटा क्षेत्र में प्लास्टिक रिसाइक्लिंग और वेस्ट डंपि...