फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में औद्योगिक कचरा सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट में खुलेआम फेंका जा रहा है, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। इसी तरह कूड़े के अवैध खत्तों को भी नगर निगम हटाने में कामयाब नहीं हो रहा है। नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कचरा निस्तारण के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में फैक्ट्रियों से रोजाना भारी मात्रा में उत्पन्न होता है। इस कचरे के निस्तारण के लिए अरावली में प्लांट लगा है। फिर भी कचरे को सुनियोजित ढंग से निस्तारित करने के बजाय, सड़कों के किनारे या खाली जगहों में जहां-तहां फेंका जा रहा है। इससे आसपास के इलाकों में गंदगी फैल रही है और जल व वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। वायु प्रदूषण के लिहाज से देश के सबसे प्रदूष...