गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- -जैम पोर्टल पर पंजीकरण और उत्पाद बेचने की प्रक्रिया के बारे में दी जानकारी गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गाजियाबाद के उद्यमी अपने उत्पाद सरकारी विभागों में आसानी से बेच सकेंगे। इसको लेकर गुरुवार को मेरठ के आयुक्त कार्यालय में सूक्ष्म लघु उद्यमियों के लिए कार्यशाला हुई, जिसमें गाजियाबाद के उद्यमियों या उनके प्रतिनिधियों ने शामिल होकर जैम पोर्टल पर आवेदन करने से लेकर उत्पादों को बेचने की जानकारी ली। गाजियाबाद एक औद्योगिक नगरी है। यहां 45 हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं। इनके उत्पाद देश विदेश में बिकते हैं। अब सरकारी विभागों में भी सूक्ष्म व लघु इकाइयों के उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए शासन स्तर से तैयारी की जा रही है। इसी को लेकर उद्योग निदेशालय, कानपुर ने उद्यमियों का जैम पोर्टल पर ज्यादा से ज्यादा पंजीक...