उन्नाव, दिसम्बर 13 -- उन्नाव। गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक विकास की तैयारियां तेजी पकड़ रही हैं। बिछिया ब्लॉक के सरायं कटियान में 116 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक गलियारा फेज-2 की कवायद शुरू हो चुकी है। डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर भूमि का सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव स्तर पर अब गजट जारी होने की तैयारी है, जिससे इस परियोजना के अगले फेज के जल्द शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। प्रदेश में औद्योगिक विकास को पंख देने के उद्देश्य से शासन द्वारा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स (आईएमएलसी) विकसित किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत यूपीडा द्वारा राज्य के 26 जिलों में विकसित हो रहे 27 औद्योगिक क्लस्टर का निर्माण कर रही है। जनपद का सराय कटियान क्षेत्र इन क्लस्टरों में प्रमुख माना जा रह...