गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी की अगुआई में बुधवार को औद्योगिक इकाइयों पर संयुक्त टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई अनुदानित यूरिया के दुरुपयोग की संभावित शिकायतों के मद्देनज़र की गई थी। गठित टीम में जिला कृषि अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं अपर जिला कृषि अधिकारी गिरिजेश यादव शामिल रहे। टीम ने जनपद के गीडा और बरगदवा औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित कई इकाइयों का औचक निरीक्षण किया। गीडा क्षेत्र की सात और बरगदवा क्षेत्र की पांच इकाइयों पर छापे पड़े। निरीक्षण के दौरान किसी भी इकाई में अनुदानित यूरिया का दुरुपयोग नहीं मिला। गीडा क्षेत्र की दो इकाइयों से टेक्निकल ग्रेड यूरिया के दो नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यदि अमानकता पाई गई तो संबंधित इकाइयो...