अमरोहा, दिसम्बर 14 -- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि सुरक्षा मापदंडों को अपनाकर ही सुरक्षात्मक माहौल बनाया जा सकता है। सुरक्षा को बेहद आवश्यक बताते हुए उन्होंने सभी औद्योगिक इकाइयों से इसके लिए मजबूत रणनीति बनाने की बात कही। साथ ही कहा कि इसके लिए इकाई के मुख्य द्वार के पास ही कोई सुदृढ़् व्यवस्था कराई जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में कोई परेशानी न होने पाए। इसके लिए 15 जनवरी तक का समय भी दिया। कहा कि इसके बाद लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई भी की जाएगी। डीएम एवं एसपी द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व में जेबीएफ द्वारा आयोजित मिनी मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। शनिवार को जिला ऑफ साइट आपात मॉक ड्रिल के तहत जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इससे पूर्व आफीसर्स क्लब में हुई बैठक में डीएम नि...