अलीगढ़, जून 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में विशेष स्क्रीनिंग शिविर लगाए गए। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर सीएमओ ने दिशा निर्देश दिए। करसुआ स्थित इंडियन ऑयल यूनिट में 108 श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें एक को सीबी-नाट और एक को एक्स-रे के लिए सलाह दी गई। वेव डिस्टिलरीज, हरदुआगंज में 152 श्रमिकों की जांच में सात संभावित लक्षण युक्त मिले। शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल व समृद्धि साइट पर 67 की स्क्रीनिंग हुई, जिनमें से तीन को सीबी-नाट डिब्बी दी गई और 20 को एक्स-रे के लिए चिह्नित किया गया। साथ ही 20 की एचआईवी जांच भी की गई। भोले बाबा डेयरी (लोधा) में 75 श्रमिकों की जांच में चार संभावित व्यक्तियों को जांच डिब्बी दी गई। शाम को सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठ...