शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिले की 17 वृहद औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। डीएम ने तीन प्रमुख औद्योगिक इकाइयों कृभको फर्टिलाइजर्स, केआर पेपर और बजाज एनर्जी सहित सभी उद्योगों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने कुल भूजल उपयोग का 50 प्रतिशत वर्षा जल तालाबों के माध्यम से अनिवार्य रूप से रिचार्ज कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि भूजल संरक्षण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने तहसील स्तर पर तालाब निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने और उद्योगों द्वारा जल्द से जल्द तालाब बनवाने के निर्देश जारी किए। डीएम ने चेताया कि निर्धारित व्यवस्था का पालन न करने वाली औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई प...