एटा, जनवरी 29 -- जिला उद्योग बंधु, सीआर की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित हुई। बैठक में एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य ने अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण समय सीमा में करने के निर्देश दिए हैं। पिछली बैठक में उठाए गए बिंदुओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार कर समय पर उद्यमियों की समस्याओं को डिस्पोजल करें। किसी भी स्तर पर कोई पेंडेंसी शेष न रहे। उद्यमियों ने जो भी समस्याएं संबंधित विभागों के अधिकारियों के संज्ञान में लाई जाती हैं। शासन की मंशानुसार उनका निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। कोई भी उद्यमी अपनी समस्याओं को लेकर परेशान न हो। बैठक में अधिकारियों ने विद्युत, लोक निर्माण, अग्निशमन विभाग, सीएनडीएस को निर्देशित करते हुए कहा...