लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता यूपी में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए अब सस्ती दर पर जमीन उपलब्ध होगी। इसके लिए जमीन की न्यूनतम दरें तय कर दी गई हैं। ई- आक्शन के जरिए जमीन निवेशकों को आवंटित होगी। एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान ने गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक के पत्रकारों का इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि उद्यमियों को सस्ती जमीन दिलाई ताकि वह आसानी से एमएसएमई इकाई लगा सकें। औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध रिक्त औद्योगिक भूमि/ शेड / भूखण्ड आवंटन लीज/रेण्ट पर नीलामी ई ऑक्शन के आधार पर किया जायेगा। लीज/रेण्ट की अवधि का निर्धारण एवं नीलामी के लिए माध्यम/पोर्टल का निर्णय आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग द्वारा लिया जाएगा। मध्य यूपी में 2500 रुपये प्रति वर्ग मीटर मध्य यूपी में भूखण्डों के आवंटन की न्...