संतकबीरनगर, जनवरी 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शहर का औद्योगिक नगर कभी लोगों को रोजगार देने के लिए जाना जाता था। मुखलिसपुर रोड स्थित यह मोहल्ला रोड के दोनों तरफ स्थित है। रेलवे रेलवे लाइन क्रास करते ही मोहल्ला शुरू हो जाता है। अब यहां पर औद्योगिक प्रतिष्ठान कम और लोगों के निजी आवास अधिक हो गए हैं। रोजगार की जगह वीआईपी लोगों का ठौर है। कभी यह मोहल्ला हैंडलूम के कपड़ों की प्रासेसिंग व अन्य उद्योगों के लिए जाना जाता था। उद्योगों के लिए बने भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। बांस-बल्लियों के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जल निकासी की व्यवस्था मुकम्मल नहीं हैं। हर कदम पर लोग दुश्वारियां झेल रहे हैं। मुखलिसपुर रोड पर बने फ्लाईओवर के पश्चिम की ओर बड़ा नाला खोद दिया गया है। चौड़ा नाला होने की वजह से हर समय इसमें...