बलरामपुर, जनवरी 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में औद्यानिक खेती को बढ़ावा देने एवं किसानों की आय को बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है। नई योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जाएगा। उद्यान विभाग की ओर संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को औद्यानिक खेती करने के लिए 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा छोटा पॉवर ट्रैक्टर, ट्रिलर व पॉवर स्प्रे भी किसानों को अनुदान पर मिलेगा। किसान सिंघाड़ा, करौंदा व मखाना की खेती के साथ-साथ औषधीय पौधों तुलसी, सतावर आदि की खेती करके कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। जिले के अधिकांश किसान जागरूकता के अभाव में रबी व खरीफ फसलों की ही खेती करते हैं। जिले के किसानों के लिए गन्ना ही एक मात्र नकदी फसल है। इन फसलों की खेती करने पर किसानों को परिश्रम के साथ-साथ काफी लागत भी लगानी पड़...