सोनभद्र, अक्टूबर 7 -- अनपरा,संवाददाता।निर्माण के दो साल के भीतर ही बुरी तरह जर्जर हो चुके औड़ी-शक्तिनगर हाइवे का तत्काल अनुरक्षण कराये जाने की मांग कोल फील्ड लेबर यूनियन सिंगरौली सीटू ने जिलाधिकारी सोनभद्र से की है। यूनियन के महासचिव पीएस पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि लोनिव द्वारा फंड न होने का तर्क दे गड्ढों में तब्दील महज 19 किलोमीटर हाइवे का अनुरक्षण नही कराया जाना स्थानीय कोयला कर्मियों समेत तमाम जनता की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जाना है। महज एनसीएल से ही डीएमएफ फंड में करोड़ों की रकम खजाने में दी जा रही है। शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को भी सेस के रूप में कोयला खदानों से फंड मिलता है जिसका उपयोग न करना बेहद चिंताजनक है। उन्होने यह भी मांग की है कि सड़क निर्माण में कोताही व एग्रीमेंट के तहत कराये जाने वाले अनुरक्षण की उच्च स्...