गाजीपुर, सितम्बर 1 -- सैदपुर,हिन्दुस्तान संवाद। औड़िहार जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर सोमवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब डेलीगेट स्पेशल ट्रेन से उतरे रेल कर्मचारियों ने स्टेशन पर ही खाना बनाना शुरू कर दिये। आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे और समझाकर लोगों को पार्किंग क्षेत्र में भेजा। ट्रेन में सवार कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली (ओपीएस) की मांग को लेकर डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रहे थे और दिल्ली में प्रस्तावित धरने में भाग लेने निकले थे। ट्रेन को पहले गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रुकना था, लेकिन प्लेटफॉर्म की कमी के कारण उसे औड़िहार में रोका गया। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी, उसमें सवार सैकड़ों रेलकर्मी उतरकर करीब 20 घरेलू गैस सिलेंडरों के साथ प्लेटफॉर्म पर ही अलग-अलग जगहों पर खाना बनाने लगे। यह देख यात्रियों में भय और नाराजगी दोनों का माहौल बन...