आगरा, अक्टूबर 9 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(औटा) कर रहा था लंबे समय से मांग आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा के प्रारुप में किए गए बदलाव का शिक्षक संगठन ने स्वागत किया। गुरुवार को औटा के प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति प्रो. आशु रानी से मुलाकात की। कुलपति सचिवालय में मुलाकात के दौरान संगठन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही दोबारा कुलपति नियुक्त होने पर बधाई दी। विवि की ओर से बुधवार को सेमेस्टर परीक्षा के प्रारुप में बदलाव का फैसला लिया था। विवि ने नवंबर में प्रस्तावित परीक्षा को ओएमआर के स्थान पर लिखित कराने का फैसला लिया था। चूंकि इसके लिए औटा लंबे समय से आंदोलनरत थी। ऐसे में मांग पूरी होने पर औटा कार्यकारिणी ने कुलपति प्रो. आशु रानी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर कुलपति प्रो. आशु रानी ने विश्वविद्यालय की त...