संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- लोहरैया, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैसहीं के औटना गांव में सोमवार की रात दो घरों में भीषण चोरी हुई। चोरी की घटना में नकदी समेत कीमती जेवरात लेकर चोर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह जब पीड़ित परिवार के लोग सोकर उठे तब जाकर उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी हुई। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र ने घटना की बारीकी से जांच-पड़ताल की। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पीड़ित बृज कुमार उर्फ संदीप ने बताया कि घर की महिलाएं गर्मी की वजह से छत पर सोई हुई थीं। वह और उनके पिता घर के बरामदे में सो रहे थे। सुबह जब नींद खुली तो घर में गया तब घर का हाल देख दंग रह गया। चोर घर के पीछे बने ...