बगहा, दिसम्बर 27 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। नगर समेत जिले में अवैध रूप से कीटनाशी बेचने की शिकायत पर पहुंची जांच टीम से कीटनाशी के थोक विक्रेताओं समेत खुदरा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि पश्चिम चंपारण जिले में बगैर लाइसेंस के व्यापक पैमाने पर कीटनाशी की बिक्री की जा रही है। वैसे कंपनियों के कीटनाशी बेचे जा रहे हैं। जिनका फॉर्म ओ थोक विक्रेताओं से लेकर खुदरा विक्रेताओं तक नहीं है। अधिकांश के पास लाइसेंस तक नहीं है। सरकार द्वारा जो प्रतिबंधित कीटनाशी है। उसकी भी बिक्री की जा रही है। हाल ही में नगर के एक थोक विक्रेता के यहां केंद्रीय टीम ने छापेमारी की थी। जिसमें से 34 सैंपल कीटनाशी के लिए गए थे। 34 में से मात्र 8 कंपनियों के कीटनाशी का फॉर्म ओ लाइसेंस में दर्ज था। छापेमारी के बाद दुकानदार ने बचने के लिए ...