संभल, अगस्त 19 -- जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम प्रसाद ने उम्मेदराय भारतीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 14 सहायक अध्यापक एवं दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कर्मचारियों की इस लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीआईओएस ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रधानाचार्य से दो दिवस के अंदर अनुपस्थिति को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीआईओएस ने कहा कि शैक्षणिक अनुशासन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...