कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। धनबाद मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (विनीत कुमार के नेतृत्व में धनबाद-बरकाकाना-धनबाद रेलखंड पर चलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल एवं मदार-कोलकाता एक्सप्रेस में यात्री सुविधाओं का निरीक्षण एवं औचक टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान के दौरान कुल 145 यात्रियों को अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इनमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना वैध प्राधिकार के यात्रा करने वाले तथा बिना बुक किए सामान के साथ सफर कर रहे यात्री शामिल थे। रेल प्रशासन ने इन यात्रियों से कुल Rs.1,40,785 की जुर्माना राशि वसूल की। साथ ही, पकड़े गए यात्रियों को भविष्य में उचित टिकट के साथ ही यात्रा करने की सख्त चेतावनी दी गई। अभियान के दौरान रेल अधिकारियों ने यात्री सुविधाओं की स्थिति का भी...