आरा, जून 21 -- -बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक व डीएम ने लिया जायजा -अस्पताल में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया आरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण शनिवार को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के प्रबंध निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे व डीएम तनय सुलतानिया ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। साथ ही आपातकालीन वार्ड, मेडिकल वॉर्ड, ओपीडी, लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से संवाद स्थापित कर उपचार की स्थिति, सुविधाओं की उपलब्धता और उनकी समस्याओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। निरीक्षण के क्रम में डॉ. देवरे व डीएम ने अस्पताल प्रबंधन को दि...