गंगापार, नवम्बर 25 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र उरुवा में मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अनिल कुमार एवं प्रभारी तहसीलदार यमुना प्रसाद वर्मा द्वारा विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में शिक्षक एसआईआर कार्य के अंतर्गत बीएलओ की भूमिका में तैनात पाए गए, जिसके कारण विद्यालय बंद मिले या शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो सकी। प्राथमिक विद्यालय टिकुरी में निरीक्षण के दौरान शिक्षक एसआईआर कार्य हेतु बाहर गए थे,जहां केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहीं। प्राथमिक विद्यालय खानपुर में भी शिक्षक बीएलओ के कार्य में लगे होने के कारण विद्यालय में उपस्थित नहीं मिले, जबकि बीएलओ साकेत तिवारी मौके पर मौजूद रहे और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते रहे। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहारी और प्राथमिक...