सिद्धार्थ, नवम्बर 10 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जनपद के 54 एडिशनल पीएचसी पर सीएम आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। दिन भर चले मेला में जनपद में 1923 मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने बर्डपुर ब्लॉक क्षेत्र के अलीगढ़वा पीएचसी पर लगे मेला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तैनात वार्ड ब्वॉय मो. आरिफ ड्यूटी से नदारद मिला। सीएमओ ने तत्काल मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। औचक निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने पीएचसी की साफ-सफाई व्यवस्था देख नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था को तत्काल बेहतर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में 99 प्रकार की दवाओं के सापेक्ष 90 प्रकार की दवाएं उपलब्ध मिली। उन्होंने सभी प्रकार की दवाएं मौजूद रखने का निर्देश दिया। प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष एवं...