पलामू, नवम्बर 25 -- मेदिनीनगर। हुसैनाबाद के एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने सोमवार को राजकीयकृत बक्शी उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार और कई कक्षाओं में एक भी बच्चा मौजूद नहीं पाकर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई है। दोपहर 2 बजे से पहले ही कक्षा 10वीं बी और डी सेक्शन में 20 में से 11 बच्चे अनुपस्थित मिले। नवम डी में 122 छात्रों में मात्र पांच की उपस्थित मिले। एसडीओ ने विद्यालय की अव्यवस्था पर प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...