लखीमपुरखीरी, मार्च 6 -- लखीमपुर। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम सक्सेना ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिससे अध्यापकों में हड़कंप मच गया। हालांकि निरीक्षण में उन्हें सब कुछ ठीकठाक मिला। कुम्भी के खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम सक्सेना औचक निरीक्षण को निकल पड़े। निरीक्षण की जानकारी से क्षेत्र के सरकारी स्कूल,मान्यता प्राप्त एवं गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों में हड़कंप मच गया। उन्होंने रघुनाथपुर,मूड़ा माफी, गफ्फारनगर, हकीमपुर, दौलतपुर, सिसोकन,मुकद्दर नगर सहित दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें प्रमुख रूप से एमडीएम,उपस्थिति,छात्रों की संख्या, आगामी आने वाली परीक्षा के विषय में अध्यापकों से जानकारी ली। कमियां मिलने पर सुधार लाने को निर्देशित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह उनका रूटीन निरीक्षण है। लगभग सभी स्कूल में सब कुछ ठीक मिल...