गढ़वा, जुलाई 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बुधवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने डंडई प्रखंड सह अंचल कार्यालय और लवाही कला पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड और अंचल कार्यालय के कई कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उसपर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में अनुपस्थित रहना एक गंभीर लापरवाही है। उससे आमजन के कार्य बाधित होते हैं। निरीक्षण के क्रम में डंडई प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के बगल में छात्रों के लिए साइकिल असेंबल की जा रही थी उसे प्रखंड परिसर के शालीन वातावरण के विरुद्ध मानते हुए उसे अनुचित ठहराया और कड़ी आपत्ति जताई। वहीं मामले में बीडीओ को शोकॉज किया गया। निरीक्षण के क्रम में परिसर में व्याप्त गंदगी ...